बांद्रा का घर बेच के वर्ली में आलीशान घर में सलमान खान की बहन अर्पिता खान हो गई हैं शिफ्ट

इन दिनों सलमान खान और उनका परिवार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों को लेकर चर्चा में है। जहां बाबा सिद्दीकी की हत्या और लगातार मिल रही धमकियों के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वहीं इस वक्त खबर है कि उनकी बहन अर्पिता बांद्रा वाले घर को छोड़कर वर्ली शिफ्ट हो रही हैं। अर्पिता ने बांद्रा वाला घर 22 करोड़ रुपये में बेचा है।

peepingmoon की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता ने अपनां बांद्रा वाला 1750 स्क्वायर फीट का घर बेच दिया है। खबर है कि ये घर उन्होंने करीब 22 करोड़ रुपये में बेचा है और अब नए घर में शिफ्ट हो गए हैं।

इन दिनों सलमान खान और उनका परिवार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों को लेकर चर्चा में है। जहां बाबा सिद्दीकी की हत्या और लगातार मिल रही धमकियों के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वहीं इस वक्त खबर है कि उनकी बहन अर्पिता बांद्रा वाले घर को छोड़कर वर्ली शिफ्ट हो रही हैं।

अर्पिता और आयुष का ये घर वर्ली में

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका ये नया घर वर्ली में है। यहां ये भी बता दें कि अर्पिता ने दो साल पहले साल 2022 में मुंबई के खार वेस्ट में नया घर खरीदा था। बता दें कि वो घर 1750 सक्वायर फीट में फैला ये घर 12वें फ्लोर पर है, जिसमें 4 कार पार्किंग हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arpita (@arpitakhansharma)

मुंबई के खार वेस्ट वाला घर सलमान ने किया था गिफ्ट

अर्पिता खान ने ये घर करीब 10 करोड़ में खरीदा था। इसका रजिस्ट्रेशन 4 फरवरी को हुआ था जिसके लिए उन्होंने 40 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी दी थी । हालांकि, कहा ये भी गया था कि ये अपार्टमेंट उन्हें सलमान खान ने गिफ्ट किया था। इस अपार्टमेंट की तस्वीरें अर्पिता और आयुष ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं, जिसमें सबकुछ काफी शानदार दिख रहा।

सलमान को मिली धमकी, कहा- हाल बाबा सिद्दीकी से भी बहुत बुरा होगा

बताते चलें कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में बाबा सिद्दीकी की भी हत्या इसी गैंग ने की। इस घटना के बाद एक बार फिर से सलमान को धमकी मिली, जिसके बाद से मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा और बढ़ा दी है। हाल ही में मुंबई ट्रैफिक पुलिस को वॉट्सएप नंबर पर एक मेसेज मिला था जिसमें धमकी भरे लहज़े में लिखा गया था कि इसे हल्के में ना लें वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बहुत बुरा होगा। वहीं आरोपियों ने इस पूरे मामले को खत्म करने के बदले 5 करोड़ रुपये की मांग की थी।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top