Renault की Electric Motorcycle, सिंगल चार्ज में देगी 110 किमी की रेंज

पेरिस मोटर शो 2024 में Renault ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश की है। इसका नाम Heritage Spirit Scrambler है। यह बाइक अलगे साल 2025 के शुरुआती महीनों में लॉन्च हो सकती है। इसे काफी लिमिट संख्या में बनाया जाएगा। इसमें 4.8 kWh का बैटरी पैक है। इसके फुल चार्ज होने पर 110 किमी तक का सफर किया जा सकता है। आइए जानते हैं Renault Electric Motorcycle के बारे में।

हाल के समय में तकरीबन सभी वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक और कार ला रही है। इसी राह पर अब Renault भी चल पड़ा है। Renault ने ऑफ-रोड-ओरिएंटेड डिजाइन वाली  इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर पेश की है। इसे कंपनी ने 2024 पेरिस मोटर शो में 4 ई-टेक इलेक्ट्रिक कार के साथ पेश किया।

Renault Electric Bike: कितनी है कीमत?

हाल में पेरिस मोटर शो चल रहा है। इस दौरान Renault ने रेनॉल्ट 4 ई-टेक इलेक्ट्रिक कार को पेश किया। इसके साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर पेश किया। इसकी कीमत EUR 23,340 (भारतीय रुपयो में 21.2 लाख) है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top