OTT पर देखने के लिए बहुत कुछ है लेकिन अगर कुछ अच्छा देखना चाहते हैं तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं। इस मूवी ने आते ही नंबर 2 पर अपनी जगह बना ली है। अच्छे-अच्छे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
वीकेंड है और अगर आप कुछ देखने के लिए तलाश रहे हैं तो हम आपको एक जबरदस्त फिल्म बताने जा रहे हैं, जिसको देखा तो दिमाग के सारे तार हिल जाएगें। एक्साटमेंट से धड़कने भी तेज हो जाएंगी। ये मूवी न तो आपकी हिंदी है और न ही अंग्रेजी। ये मलयालम फिल्म है, जिसका नाम है ‘कोंडल’, इसने OTT पर आते ही धूम मचा दी है। अच्छे-अच्छों को पछाड़ दिया है।
एंटनी वर्गीज की Kondal पिछले महीने 13 सितंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इसमें शबीर कल्लारक्कल, गौतमी नायर, नंदू माधव, सरथ सभा, जया कुरुप, उषा जैसे कई मंझे हुए कलाकार नजर आए थे। इसे इसका डायरेक्शन अजीत ममपल्ली ने किया था। ये मूवी ने GOAT और अनन्या पांडे की CTRL से भी आगे निकल गई है।
फिल्म ‘कोंडल’ की कहानी
इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह नौसेना पर आधारित एक एक्शन फिल्म है। ‘कोंडल’ की कहानी एंटनी वर्गीस के किरदार मैनुअल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मछली पकड़ने वाली नाव पर काम करता है। मगर एक घटना के बाद क्रू मेंबर्स अलग-थलग हो जाते हैं। उनमें विवाद पैदा हो जाता है। फिल्म में ऐसे समुद्री एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए हैं, जिसे आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा।
कहां देख सकते हैं ‘कोंडल’
इस मूवी को आप Netflix पर देख सकते हैं। रिलीज के एक महीने बाद 13 अक्टूबर को ही इसे वहां रिलीज किया गया था। और इसने आते ही अपनी जगह टॉप 2 में बना ली। अच्छे-अच्छे दिग्गजों को इसने धूल चटाते हुए दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है। नंबर वन पर फिलहाल अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ है। जिससे भी शायद ये मूवी आगे निकल सकती है।