OnePlus 13 की डिस्प्ले में मिलेगा एडवांस टेक्नोलॉजी का मजा, अपग्रेड फीचर्स के साथ जल्द होगी एंट्री

Oneplus 13 को अक्टूबर के लास्ट में चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन को पिछले मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इसमें डिजाइन से लेकर कैमरा तक में कई बदलाव हो सकते हैं। चाइना में लॉन्च होने के बाद इसे भारत समेत ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इसके कई स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं।

Oneplus घरेलू मार्केट के लिए एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। अपकमिंग फ्लैगशिप फोन को अक्टूबर के अंत में चाइनीज बाजार में पेश किया जाएगा। जबकि कुछ समय बाद इसकी एंट्री भारत में भी होगी। लॉन्च होने से पहले फोन के बारे में तमाम तरह की डिटेल ऑनलाइन सामने आ गई है। एक Weibo पोस्ट में फोन की डिजाइन भी दिख गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 13 फ्लैटर बैक डिजाइन और साइड एजस के साथ एंट्री लेगा, जो पिछले फोन से थोड़ा अलग है।

OIS सपोर्ट वाला कैमरा

इसमें टेक्चर्ड फिनिश के साथ स्पोर्ट मैटे फिनिश होगा। जिसकी फिनिश पिछले Oneplus 12 की तुलना में बेहतर होगी। डिजाइन के लिहाज से इसमें ज्यादा बदलाव की उम्मीद तो नहीं है, लेकिन कई मेजर चीजें इसमें बदल जाएंगी। Oneplus के इस फोन को लॉन्च से पहले कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है। जहां  इसके स्पेक्स की कुछ डिटेल भी मिली है। इसमें 5G, 4G LTE, W-Fi, ब्लूटूथ और नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसमें कथित तौर पर 50MP OIS और EIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा होगा। लिस्टिंग के अनुसार, यह 4,096×3,072 पिक्सल के रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें कैप्चर कर सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP कैमरा होने की बात कही गई है।

OnePlus 13 की डिस्प्ले में मिलेगा एडवांस टेक्नोलॉजी का मजा, लॉन्च पहले पता चली डिटेल्स

वनप्लस का यह फोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसके साथ ही वनप्लस के फोन को लेटेस्ट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी वाले BOE X2 पैनल के साथ लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus 13 डिस्प्ले स्पेक्स

चाइनीज टिपस्टर DigitalChatStation के मुताबिक, OnePlus के अपकमिंग फोन में BOE X2 पैनल दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 2K रेज्यूलेशन मिलेगा। कंपनी भी इसे कंफर्म कर चुकी है। इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 8T LTPO पैनल दिया गया है।

वनप्लस का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 जल्द लॉन्च होने वाला है। वनप्लस का यह फोन अगले महीने तक क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट के साथ रिलीज किया जाएगा। संभवत: यह चिपसेट Snapdragon 8 Elite होगा। वनप्लस के इस फोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे Qualcomm के हाल में जारी टीजर वीडियो में देखने को मिला है। लॉन्च से पहले वनप्लस के अपकमिंग One plus 13 के डिस्प्ले को लेकर डिटेल्स सामने आई हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top