हाइलाइट्स
- रिलायंस जियो ने 66.5 प्रतिशत स्कोर के साथ भारत में फास्ट इंटरनेट के लिए नया अवॉर्ड हासिल किया है।
- जियो की 5G नेटवर्क कवरेज और स्पीड एयरटेल की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत ज्यादा है, जिसमें जियो को 90 Mbps औसत डाउनलोड स्पीड मिलती है।
- हालांकि जियो के यूजर बेस में 10 मिलियन की गिरावट आई है, यह टैरिफ की कीमत में बढ़ोतरी के कारण हुआ है।
रिलायंस जियो यूजर्स सबसे बेहतर 5G कवरेज और डाउनलोड स्पीड का एक्पीरियंस कर रहे हैं। ओपन सिग्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल और दूसरी कंपनियों की तुलना में कंपनी काफी अच्छी सर्विस ग्राहकों तक पहुंचा रही है। ओवरऑल रेटिंग में भी जियो का जलवा कायम है। साथ ही कस्टमर बेस के मामले में कंपनी 47 करोड़ ग्राहकों के साथ सबसे आगे है।
रिलायंस जियो में यूजर्स को इंटरनेट एक्सपीरियंस काफी अच्छा मिलने वाला है। भारत में जियो की तरफ से फास्ट इंटरनेट के लिए जाल भी बिछाया जा रहा है। जियो में भारत को नया अवॉर्ड भी मिला है और कंपनी 66.5 प्रतिशत हासिल करके ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होती है। एयरटेल के मुकाबले ये 3.2 प्रतिशत ज्यादा पॉइंट्स हैं। अक्टूबर 2024 के दौरान ये टेस्टिंग हुई है और जियो ने इसमें बाजी मार ली है। मोबाइल एप्लीकेशन में भी ये सपोर्ट हासिल किया गया है।
कवरेज कैटेगरी में जियो इकलौता विजेता साबित होता है। 5G नेटवर्क के मामले में जियो का कोई मुकाबला नहीं है। जियो के एयरटेल के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत तक ज्यादा हैं। जियो के स्कोर में भी काफी सुधार देखा गया है। अवेलेबिलिटी के मामले में भी जियो लीड करता है। जियो को 99.4 प्रतिशत मिले हैं जबकि एयरटेल को 1 प्रतिशत तक कम मिला है। कवरेज एक्सपीरियंस में भी जियो सबसे आगे आता है। जियो को 10 में से 9 पॉइंट्स मिलते हैं।
- डाउनलोड स्पीड एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा है। जियो को एवरेज 90 Mbps स्पीड मिलती है। एयरटेल से तुलना करें तो ये करीब डबल साबित होती है। यही वजह है कि जियो इस मामले में सबसे आगे खड़ा नजर आता है। हालांकि दोनों ही नेटवर्क की 5G स्पीड में पहले के मुकाबले गिरावट देखी जाती है। नेटवर्क के मामले में जियो जरूर आगे नजर आता है। खास बात है कि जियो और एयरटेल की तरफ से लगातार नेटवर्क में सुधार करने पर काम किया जा रहा है। लेकिन अभी भारतीय टेलीकॉम मार्केट में यही 2 मुख्य कंपनियां नजर आती हैं।
- 10 मिलियन लोगों ने छोड़ा जियो का साथ-
Jio के यूजर बेस में भी तेजी से गिरावट देखी गई है। करीब 10 मिलियन लोगों ने जियो का साथ छोड़ा है। हालांकि जियो का कहना है कि इससे कंपनी को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि टैरिफ की कीमत में इजाफा करने की वजह से ऐसा देखा गया है।