Jharkhand congress Candidates List 2024: कांग्रेस की पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी की ओर से झारखंड सरकार में मंत्री रहे डॉ. रामेश्वर उरांव, इरफान अंसारी, बन्ना गुप्ता और दीपिका पांडे सिंह समेत अन्य विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।

रामेश्वर उरांव को लोहरदगा विधानसभा सीट, बन्ना गुप्ता को जमशेदपुर पश्चिम, दीपिका पांडेय सिंह को महागामा और इरफान अंसारी को जामताड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jharkhand Congress (@jharkhand.inc)

सोनिया गांधी भी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रहीं मौजूद

इससे पहले नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी विशेष रूप से उपस्थित मौजूद थीं। बैठक में संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मौजूद थे।

धनबाद, बोकारो और पाकुड़ समेत अन्य सीटों को लेकर सस्पेंस

कांग्रेस की ओर से पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान तो कर दिया गया, लेकिन धनबाद, बोकारो और पाकुड़ समेत अन्य सीटों पर अभी सस्पेंस बरकरार है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top