Bigg Boss 18 Top 5: बिग बॉस 18 में दर्शकों को भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है। 6 अक्टूबर को शुरू हुए इस शो का आज दूसरा वीकेंड का वार है। शो में आज दर्शकों को सलमान खान का गुस्से वाला अवतार देखने को मिलेगा। आज सलमान कुछ कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाते नजर आएंगे। वीकेंड के वार के साथ-साथ दर्शकों को टॉप 5 का भी बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में अब दूसरे हफ्ते की पॉपुलैरिटी लिस्ट सामने आ चुका है। चलिए देखते हैं कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल हैं…
दूसरे हफ्ते इस कंटेस्टेंट ने मारी टॉप 5 में एंट्री
ऑरमैक्स मीडिया ने बिग बॉस 18 के दूसरे हफ्ते की टॉप 5 मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच कंटेस्टेंट की पॉपुलैरिटी पर है। इस लिस्ट में रजत दलाल अपनी जगह से हिले नहीं यानी वो पहले नंबर वन पर हैं। ऑरमैक्स की लिस्ट में विवियन डीसेना दूसरे नंबर हैं। वहीं, अविनाश मिश्रा तीसरे नंबर आ गईं हैं। चौथे पर चाहत पांडे हैं। इस लिस्ट में शिल्पा शिरोडकर पांचवें नंबर पर आ गई हैं। इस बार की टॉप 5 लिस्ट काफी हैरान करने वाली है।
गुणरत्न सदावर्ते को होना पड़ा एलिमिनेट
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट गुणरत्न सदावर्ते ऑडियंस को काफी एंटरटेन करते नजर आ रहे थे, लेकिन अचानक कल रात उन्हें एलिमिनेट होना पड़ा, जिससे हर कोई हैरान रह गया। उनका इविक्शन बहुत ही शाकींग था। अपने एलिमनेशन पर गुणरत्न सदावर्ते ने कहा, ‘चलो बुलावा आया है।’ हमारा भी बुलावा आया है, हमें कोर्ट ने बुलाया था। उन्होंने कहा, जब कोर्ट की पेशी लगती है, तो हाजरी लगानी पड़ती है’।
अब घर में चाहत पांडे, विवियन डीसेना, आयशा सिंह, आरफीन खान और सारा खान, ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस मुस्कान बामने, फिटनेस इनफ्लुएंसर रजत दलाल, खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा, अरुणाचल प्रदेश की चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर , नायरा बनर्जी, श्रुतिका अर्जुन, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, एलिस कौशिक, ईशा सिंह बचे हैं।