कौन बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट रजत दलाल (Rajat Dalal), एल्विश यादव से भी है कनेक्शन

सलमान खान का पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन में 18 स्टार्स ने एंट्री ली. जिसमें चाहत पांडे, शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, तंजिंदर सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, करणवीर मेहरा, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, अरफीन खान और पत्नी सारा अरफीन खान, ईशा सिंह और चुम दरंग का नाम शामिल है. हालांकि जिस कंटेस्टेंट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि रजत दलाल है. उनको घर के अंदर देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है.

कौन हैं रजत दलाल?

रजत दलाल एक फिटनेस ट्रेनर और सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर हैं. विवादों से उनका गहरा नाता है. उनके 1.1 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और 231k यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं. बायो में उन्हें एक फिटनेस ट्रेनर और डिजिटल क्रिएटर बताया गया है. फरीदाबाद के रहने वाले रजत काफी पॉपुलर हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajat Dalal (@rajat_9629)

रजत दलाल और एल्विश यादव का कनेक्शन

रजत दलाल और एल्विश यादव के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. जब कुछ महीने पहले यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ एल्विश की लड़ाई हुई थी तो वो रजत ही थे, जिन्होंने बीच में आकर सुलह करवाई थी. जैसे ही ये खबर सामने आई कि रजत ‘बिग बॉस’ में एंट्री करने वाले हैं, उसके बाद एल्विश से जोड़कर रजत का नाम चर्चा में आ गया. सोशल मीडिया पर ऐसा लिखा जाने लगा कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश के दोस्त रजत दलाल की ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री

कॅरी मिनाटी संग क्या है रजत दलाल का विवाद

घर में एंट्री लेने के बाद उन्होंने पॉपुलर यूट्यूबर कॅरी मिनाटी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, उनके इतने सारे फॉलोवर्स है, कुछ अच्छी वीडियो नहीं बनाने के अलावा मेरे ऊपर उन्होंने कमेंट किया. फिर हमारा विवाद शुरू हुआ. इसपर सलमान खान ने कहा कि आप हर किसी पर ध्यान मत दो, लोगों का काम है कहना. आप अच्छा करों और तरक्की करों.

बाइकर को मारी थी टक्कर

हाल ही में रजत दलाल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपनी ओवर स्पीडिंग कार से एक बाइकर को टक्कर मारते हैं और उन्हें इस बात का अफसोस होना तो दूर, बल्कि इस बात पर गर्व होता है। वीडियो रजत के साथ कार में बैठी कोई लड़की ही बना रही थी और उसने रजत को बताया कि उनकी कार से किसी लड़के को टक्कर लगी, अपनी गलती मानने की बजाय उन्होंने कहा कि ये उनका रोज का काम है।

लड़के पर किया था पेशाब

जून में रजत दलाल पर एक 18 साल के लड़के ने मारपीट करने और उसके चेहरे पर पेशाब करने का आरोप लगाया था। उस लड़के ने रजत के साथ सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और कुछ मजाकिया कैप्शन लिखा था। जिससे रजत नाराज हुए और उसका पता पूछकर गाड़ी में उसके घर पहुंचे, वहां से उठाया और बाद में लड़के के साथ मारपीट की। पुलिस को की शिकायत में लड़के ने कहा था कि रजत ने उसके साथ मारपीट की, उसके चेहरे पर गोबर लगाया और फिर चेहरे पर पेशाब किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top