Apple 2025 की शुरुआत में अपना अफोर्डेबल आईफोन लॉन्च कर सकता है। अपकमिंग iPhone SE 4 को लेकर बताया जा रहा है कि ये A16 चिपसेट के साथ एंट्री करेगा जो iPhone 16 में देखने को मिला था। इसके साथ अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह अफोर्डेबल आईफोन मॉडल एआई फीचर्स के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple का अपकमिंग iPhone SE 4 इन दिनों खूब सुर्खियों में है। इस अफोर्डेबल आईफोन को लेकर खबरें है कि कंपनी इसे 2025 के शुरूआत में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी की ओर से iPhone SE 4 के लॉन्च को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स से हिंट मिलता है कि कंपनी अपने किफायती आईफोन को बड़े अपग्रेड के साथ मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। अगर आप भी iPhone SE 4 के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको इस अपकमिंग आईफोन मॉडल के बारे में अब तक सामने आ चुकी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
Apple iPhone SE 4 डिजाइन
iPhone SE 4 को लेकर बताया जा रहा है कि इसका डिजाइन iPhone 8 से ऊपर किसी मॉडल की तरह होगा। हालांकि, कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इसका डिजाइन लेटेस्ट आईफोन सीरीज से मिलता जुलता हो सकता है। इसके साथ ही इसका डिस्प्ले साइज पहले के मुकाबले बढ़ाया गया है। नए आईफोन एसई में 6.06-इंच क डिस्प्ले दिया जाएगा।