अजित पवार की NCP ने उम्मीदवारों को AB फॉर्म बांटना शुरू किया..

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए लिस्ट की आधिकारिक घोषणा से पहले अजित पवार की पार्टी एनसीपी (NCP)ने अपने उम्मीदवारों को AB फॉर्म बांटना शुरू कर दिया है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए लिस्ट की आधिकारिक घोषणा से पहले अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने अपने उम्मीदवारों को AB फॉर्म बांटना शुरू कर दिया है. कुछ सीटों पर सहमति बनने में देरी के चलते अजित पवार ने कई उम्मीदवारों को टीम का संकेत देते हुए आज अपने आधिकारिक निवास देवगिरी बंगले पर AB फॉर्म सौंपे. जिन उम्मीदवारों को एबी फॉर्म आवंटित किए गए हैं, उनमें से अधिकांश मौजूदा विधायक हैं. उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची कल सुबह घोषित होने की संभावना है. देवगिरी बंगले पर अब तक इन उम्मीदवारों को एबी फॉर्म दिए गए हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NCP Official (@ncpspeaksone)

राजेश विटेकर – उम्मीदवारी की पुष्टि (उम्मीदवार) लेकिन एबी फॉर्म अभी तक नहीं दिया गया है.

संजय बनसोडे – उदगीर 

चेतन तुपे – हडपसर 

सुनील टिंगरे – वडगांव शेरी 

दिलीप वलसे पाटिल – अंबेगांव 

दौलत दरोदा – शाहपुर 

राजेश पाटिल – चांदगढ़ 

दत्तात्रेय भरण – इंदापुर 

आशुतोष काले – कोपरगांव 

हीरामन खोसकर – इगतपुरी 

नरहरि झिरवाल – डिंडोरी 

छगन भुजबल – येवला 

भरत गावित – नंदुरबार 

बाबासाहेब पाटिल – अहमदपुर 

नितिन पवार – कलवन 

इंद्रनील नाइक – पुसाद 

अतुल बेंके – जुन्नार 

बालासाहेब अजबे – आष्टी 

यशवंत माने – मोहोल

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद महायुति में सीटों पर मंथन तेज हो गया है. माना जा रहा है कि ये विचार विमर्श आखिरी दौर में है. हाल ही में सीटों के बंटवारे को फाइनल रूप देने के लिए दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने अहम बैठक की. यह बैठक करीब ढाई घंटे चली.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top