TATA ने किया BSNL के पूरा काम, जानिये क्या हे वो काम?

BSNL की तरफ से नेटवर्क मजबूत करने के लिए लगातार नए फैसले लिए जा रहे हैं। अभी Tata Consultancy Services (TCS) ने TATA के तेजस नेटवर्क के साथ मिलकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। दरअसल दोनों कंपनियों ने मिलकर 4G नेटवर्क स्थापित कर लिया है। इसकी मदद से भारतीय सिस्टम में कंपनी की दमदार एंट्री भी हो गई है। इसके अलावा तेजस नेटवर्क की तरफ से अन्य चीजों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसमें प्राइवेट 5G, BSNL कमर्शियल 4G नेटवर्क भी शामिल है।

TATA का कहना है, हम नए नेटवर्क का जाल तेजी से बिछा रहे हैं। 2G और 3G के बाद हमने 4G का काम तेजी से पूरा किया है। हम सभी जोन पर काम कर रहे हैं। हमने करीब 58,00 से 59,000 साइट्स पर इक्विप्मेंट डिलीवर किए थे और ये पहले ही एक्टिव हैं। खासकर, इस महीने हमने करीब 10 हजार से 12 हजार साइट्स पर डिलवरी की है। आने वाले समय में 10 हजार साइट्स को पूरा कर दिया जाएगा।

हमने करीब 49 हजार साइट्स का काम पूरा कर दिया है। हमारा अगला कदम कमिशनिंग का है। हमने करीब 38 हजार से 39 हजार साइट्स को कमिशन कर लिया है। हम जहां से गुजर रहे हैं वो हमने 450 से 500 साइट्स पूरा करने की इजाजत देता है। रोजाना 400 से 500 साइट्स कमिशन कर रहे हैं। साथ ही 1 हजार साइट्स को ऑप्टिमाइज भी कर रहे हैं। दरअसल टाटा की तरफ से लंबे समय से BSNL के लिए काम किया जा रहा है। कंपनी की तरफ से नया डेटा सेंटर भी स्थापित किया जा रहा है।

BSNL 1499 Prepaid Plan-

BSNL का ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS/Day, 24GB के साथ आता है। यूजर्स को प्लान में ज्यादा डेटा नहीं दिया जाता है। FUP डेटा खत्म होने के बाद आपको डेटा वाउचर खरीदना होगा। इसके बाद ही आपको हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाएगा। इस बीच आपको कॉलिंग को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। पूरे साल के लिए इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स मिलने वाली है। BSNL की तरफ से 365 दिनों के लिए ये शानदार प्लान दिया जा रहा हे ।

BSNL 5G-

BSNL नेटवर्क पर ध्यान दें तो पता चलता है कि कंपनी की तरफ से बहुत तेजी से 5G का जाल बिछाने पर काम किया जा रहा है। ट्रायल भी अभी चल रहा है। लेकिन इससे पहली कॉल हो चुकी है और इसे खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top