दिवाली से पहले Mahindra Scorpio Classic का बॉस एडिशन लॉ

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition Price: दिवाली से पहले कार कंपनियां अपनी पॉपुलर गाड़ियों के लिमिटेड एडिशन मॉडल ला रही है और इसी कोशिश में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो क्लासिक का बॉस एडिशन लॉन्च किया है, जिनमें काफी सारी नई खूबियां हैं। कुछ कॉस्मेटिक बदलाओं के साथ ही इंटीरियर में अपडेट देखने को मिलेंगे। कंपनी ने दिवाली के मौके पर स्कॉर्पियो क्लासिक का यह लिमिटेड एडिशन पेश कर स्कॉर्पियो लवर्स के सामने एक नया विकल्प दे दिया है, जो रेगुलर मॉडल से अलग है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। आइए, जानते हैं कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन में क्या कुछ खास मिलता है?

इंटीरियर काफी स्पोर्टी

महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन के इंटीरियर में ब्लैक और बीज जैसे डुअल टोन डैशबोर्ड थीम के साथ ही ऑल ब्लैक सीट अपहॉल्ट्री हैं, जो कि स्पोर्टी अपील बढ़ाते हैं। बाद बाकी इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल समेत काफी सारी खूबियां है। स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन में रेगुलर मॉडल की तरह ही 2.2 लीटर डीजल इंजन लगा होगा, जो कि 132 पीएस की मैक्सिमम पावर और 300 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशनम ऑप्शन मिलेगा।

  Credit – Moter world

एक्सटीरियर में बहुत कुछ खास

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन की खूबियों की बात करें तो इसमें फ्रंट ग्रिल और बंपर एक्सटेंडर पर डार्क क्रोम ट्रीटमेंट के साथ ही सिल्वर स्किड प्लेट दिखता है। इसके साथ ही बोनेट स्कूप, हेडलैंप, फॉग असेंबली के चारों तरफ, टेललैंप और डोर हैंडल्स पर भी डार्क क्रोम दिखते हैं, जो कि इसका लुक काफी बोल्ड और आकर्षक बनाते हैं। बाद बाकी इस एसयूवी में कुछ अडिशनल ऐक्सेसरीज भी ऑफर किए गए हैं, जो कि ब्लैक्ड आउट रियर बंपर प्रोटेक्टर, डोर वाइडर और कार्बन फाइबर फिनिश वाले आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स हैं।

खूब बिकती है स्कॉर्पियो

आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फिलहाल घोषणा नहीं की है कि किस ट्रिम का बॉस एडिशन पेश किया जाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि टॉप एंड S11 ट्रिम का बॉस एडिशन आ सकता है। फिलहाल आपको बता दें कि स्टैंडर्ड स्कॉर्पियो क्लासिक के S, S 9-सीटर, S 11 7-सीटर और S 11 जैसे 4 वेरिएंट बिकते हैं, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 13.62 लाख रुपये से शुरू होकर 17.42 लाख रुपये तक जाती है।स्कॉर्पियो क्लासिक की खूब बिक्री होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top