Tata Curvv And Curvv EV Bharat NCAP Safety Rating: टाटा मोटर्स की गाड़ियां क्रैश टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पा रही हैं। भारत एनकैप ने टाटा की सफारी, हैरियर के बाद हाल ही में नेक्सॉन और कर्व का क्रैश टेस्ट किया और इसमें नेक्सॉन के साथ ही कर्व आइस, यानी कर्व के पेट्रोल-डीजल मॉडल और कर्व को 5 स्टार रेटिंग दी गई। जैसा कि पहले से ही अनुमान था, कर्व ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटिगरी में अच्छे स्कोर हासिल किए और इसके आधार पर कर्व आइस और ईवी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई।
टाटा कर्व के आइस मॉडल को जब भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया तो इसे फ्रंट और साइड से हाई स्पीड में किसी भारी ऑब्जेक्ट से हिट किया गया और इससे टक्कर मारी गई और इसके बाद जब स्कोर सामने आए तो कर्व को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) कैटिगरी में 32 में कुल 29.50 पॉइंट मिले। वहीं, कर्व को चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) कैटिगरी में कुल 49 में से 43.66 पॉइंट मिले। भारत एनकैप ने टाटा कर्व को इन पॉइंट्स के आधार पर एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग दी।
टाटा मोटर्स की भारतीय बाजार में सबसे खूबसूरत और सबसे ज्यादा बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे कर्व ईवी की जब भारत एनकैप द्वारा क्रैश टेस्टिंग की गई तो इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में 32 में 30.81 पॉइंट मिले। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) कैटिगरी में कर्व ईवी ने 49 में से 44.83 पॉइंट हासिल किए। इन स्कोर के आधार पर टाटा कर्व ईवी को एडल्ट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली।
टाटा कर्व के सेफ्टी फीचर्स
अब बात आती है कि आखिरकार सुरक्षा से जुड़ीं कौन-कौन सी खूबियां टाटा कर्व के आईसी इंजन और ईवी मॉडल में है तो आपको बता दें कि इन गाड़ियों में सबसे पहले तो 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। साथ ही इनमें सभी सीटों में 3 पॉइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर भी मिलते हैं। इसके बाद इसमें इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, 360 डिग्री कैमरा और यहां तक कि लेवल 2 ADAS के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी जरूरी खूबियां मिलती हैं।
टाटा कर्व और कर्व ईवी की कीमतें भी देख लें
टाटा मोटर्स की धांसू एसयूवी कूपे कर्व के पेट्रोल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये से शुरू होकर 19 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, कर्व के डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 11.50 लाख रुपये से शुरू होकर 19 लाख रुपये तक जाती है। अब टाटा कर्व ईवी की कीमतों की बात करें तो आप इसे 17.49 लाख रुपये से लेकर 21.99 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम प्राइस के साथ खरीद सकते हैं।