2025 Jeep Meridian भारत में लॉन्च, 70 से ज्‍यादा सेफ्टी फीचर

All New 2025 Jeep Meridian Price Features: जीप इंडिया ने अपनी ऑल न्यू 2025 मेरिडियन लॉन्च कर दी है, जो कि फुसलाइज एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्ललॉस्टर जैसी एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी। नई और अपडेटेड जीप मेरेडियन प्रीमियम डी-सेगमेंट के साथ ही हायर सी-सेगमेंट ग्राहकों के लिए भी अच्छे विकल्प के रूप में है, क्योंकि यह 5 और 7 सीटर ऑप्शन में मौजूद है। प्रीमियम इंटीरियर, 70 से ज्यादा एक्टिव फीचर्स, 10 से ज्यदा ADAS फीचर्स और 30 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स से लैस नई जीप मेरिडियन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आइए, आपको अपडेटेड जीप मेरिडियन के सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत बताते हैं।

कैसे हैं फीचर्स

कंपनी की ओर से इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें 10.25 इंच का फुली डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 10.1 इंच का एचडी टचस्‍क्रीन मीडिया सेंटर, बिल्‍ट-इन नेविगेशन सिस्‍टम, वायरलैस मिररिंग, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, वायरलैस स्‍मार्टफोन चार्जर, मल्‍टीपल यूएसबी पोर्ट्स, GSDP 2.0 के साथ UConnect सर्विस, ऑटोमैटिक एसओएस कॉल, रिमोट इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, एलेक्‍सा होम-टू-व्‍हीकल, स्‍मार्ट वॉच एक्‍सटेंशन, व्‍हीकल हेल्‍थ रिपोर्ट के साथ अलर्ट, कनेक्टिड वन बॉक्‍स नेविगेशन सर्च के साथ लाइव ट्रैफिक, ओटीए अपडेट्स को दिया गया है। इनके साथ ही एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्‍टेबल फ्रंट सीट्स भी मिलती हैं।

All New 2025 Jeep Meridian: इंजन और पावर

नई जीप मेरिडियन में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है, जो कि 3,750 आरपीएम पर 170 एचपी की मैक्सिमम पावर 1750 से लेकर 2500 आरपीएम पर 350 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेरनेट करता है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध इस फुलसाइज एसयूवी की माइलेज अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 16.25 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jeep India (@jeepindia)

All New 2025 Jeep Meridian: लुक-डिजाइन और स्पेस

ऑल न्यू जीप मेरिडियन के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें सिग्नेचर 7 स्लॉट ग्रिल और इसमें पेयर्ड हेडलैंप्स गजब लुक देते हैं। इसमें फुल एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेललाइट्स, सैटिन क्रोम ऐक्सेंट, वीगन लेदर से सजा केबिन, कॉपर स्टीचिंग, सीट फोल्ड करने पर 824 लीटर तक का बूट स्पेस, ज्यादा व्हीलबेस होने की वजह से स्पेसियस केबिन समेत कई और खूबियां हैं।

कितनी है सुरक्षित

कंपनी की ओर से इसे काफी सुरक्षित बनाने के लिए कई फीचर्स को दिया गया है। 2025 Jeep Meridian में 10 से ज्‍यादा फीचर्स के साथ ADAS को दिया गया है। जिसमें फ्रंट रडार, कैमरा बेस सिस्‍टम शामिल है। इसके अलावा इसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ स्‍टॉप एंड गो, इंटेलीजेंट स्‍पीड असिस्‍ट, फुल स्‍पीड फॉर्वर्ड कॉलिजन वार्निंग, कॉलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्‍ट, ट्रैफिक साइन रिकॉग्‍निशन, सराउंड व्‍यू मॉनिटर, स्‍मार्ट बीम असिस्‍ट, ब्‍लाइंड स्‍पॉट डिटेक्‍शन और ड्राइवर अटेंशन अलर्ट के साथ ही 70 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

सभी वेरिएंट के दाम

2025 जीप मेरिडियन को लॉन्गिट्यूड (Longitude), लॉन्गिट्यूड प्लस (Longitude Plus), लिमिटेड ऑप्शनल (Limited Opt) और ओवरलैंड (Overland) जैसे 4 वेरिएंट में लॉन्च किय गया है। कीमतों की बात करें तो इसके लॉन्गिट्यूड वेरिएंट की कीमत 24.99 लाख रुपये, लॉन्गिट्यूड प्लस वेरिएंट की कीमत 27.50 लाख रुपये, लिमिटेड (ऑप्शनल) वेरिएंट की कीमत 30.49 लाख रुपये और ओवरलैंड वेरिएंट की कीमत 36.49 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं।

किनसे होगा मुकाबला

2025 Jeep Meridian को कंपनी की ओर से सात सीटों के विकल्‍प के साथ डी-सेगमेंट की एसयूवी के तौर पर लाया गया है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Toyota Fortuner, MG Gloster और Volkswagen Tiguan जैसी एसयूवी के साथ होगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top